स्पेस में कैसे लगता है दिन और रात का पता



इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 5 से 7 एस्ट्रोनॉट्स रहते हैं



ये स्पेस स्टेशन 27 हजार 600 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पृथ्वी का चक्कर लगाता है



1 घंटा 30 मिनट में ये धरती का एक चक्कर पूरा कर लेता है



स्पेस स्टेशन आधा समय सूरज की रोशनी तो आधा समय छाया में रहता है



स्पेस स्टेशन पर पृथ्वी के दिन और रात का पता यूटीसी से लगाया जाता है



यूटीसी समय का वैश्विक मानक है



एस्ट्रोनॉट्स 45 मिनट रात के अंधेरे और 45 मिनट दिन के उजाले में रहते हैं



1 दिन में स्पेस स्टेशन 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाता है



इस तरह अंतरिक्ष यात्री एक दिन में 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखते हैं