सूरज ग्रह है या तारा, सच जानकर चौंक जाएंगे



अक्सर लोग सूरज को एक ग्रह मानते हैं



लेकिन असल में सूरज एक ग्रह नहीं बल्कि एक तारा है



जिस तरह आप आसमान में रोज रात को तारे देखते हैं



उसी प्रकार सूरज भी एक तारे के रूप में मौजूद है



पृथ्वी से लगभग 15 करोड़ किमी दूर है सूरज



सूरज में हाइड्रोजन और हीलियम जैसे तत्व होते हैं



सूरज की रोशनी पृथ्वी तक 8 मिनट 16 सेकेंड के समय में पहुंचती है



अगर सूरज रोशनी न दे तो धरती का तापमान गिर जाएगा



नासा के मुताबिक, सूरज का तापमान 5,500 डिग्री सेल्सियस होता है