नयनतारा इन दिनों ब्लॉकबस्टर जवान को लेकर सुर्खियों में हैं

लेकिन वो इस फिल्म के डायरेक्टर एटली से खफा दिख रही हैं

रिपोर्ट कि मानें तो नयनतारा दोबारा उनकी फिल्मों में काम नहीं करेंगी

जवान ने उनकी भूमिका को दरकिनार कर दिया गया था

इस वजह से नयनतारा खुद को ठगा महसूस कर रही हैं

जवान में पहली बार शाहरुख और नयनतारा की जोड़ी बनी है

नयनतारा को लगता है कि फिल्म में उनकी भूमिका से छेड़छाड़ हुई है

नयनतारा को बुरा लगा कि दीपिका को ज्यादा हाइप दी गई है

जबकि उनके किरदार को साइडलाइन कर दिया गया है

नयनतारा को लग रहा है कि ये शाहरुख-दीपिका की ही फिल्म है