हार्दिक पांड्या की वाइफ लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं

एक्ट्रेस शादी से पहले भी एक एक्टर को डेट कर चुकीं हैं

नताशा, अली गोनी के साथ करीब 1 साल रिलेशनशिप में रहीं थीं

दोनों की जोड़ी को नच बलिए 9 में साथ में देखा गया था

नताशा उस दौरान अली गोनी के नाम का पेंडेंट भी पहनती थीं

दोनों के बीच दूरियां कल्चरल बैकग्राउंड अलग होने के चलते आईं

इसके बाद नताशा का नाम क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ जुड़ा

इस कपल ने जल्दी ही साल 2020 में शादी कर ली

वहीं, हार्दिक और नताशा ने इसी साल एक बार फिर धूमधाम से शादी की

ये कपल अपने बेटे के साथ प्यार भरी लाइफ बिता रहा है