गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड का काफी जाना माना चेहरा है

गुलशन ने बॉलीवुड में काफी निगेटिव रोल्स निभाए

विलेन रोल निभाने के चलते उनको बॉलीवुड का बैडमैन कहा जाने लगा

बॉलीवुड के बैडमैन ने परदे पर तो लोगों का खूब दिल जीता

लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ काफी खराब रही

गुलशन ग्रोवर ने 5 साल में दो शादियां की

लेकिन दोनों शादियां ही गुलशन संभाल नहीं पाए

गुलशन ने पहले फिलोमिना से शादी की

लेकिन शादी के दो साल बाद तलाक हो गया

वही कशिश से 2001 में की शादी लेकिन 2002 में ये भी खत्म हो गयी