राघव चड्ढा और परिणीति चौपड़ा इन दिनों अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं

दोनों की शादी की तैयारियां दिल्ली से लेकर उदयपुर तक चल रही है

राघव चड्ढा आप पार्टी के राज्यसभा सांसद हैं तो परिणीति बॉलिवुड एक्ट्रेस हैं

राघव और परिणीति एक दूसरे को कॉलेज के वक्त से जानते हैं

ऐसे में अब यह प्रेमी जोड़ा शादी के बंधन में बंधने जा रहा है

दोनों 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पेलेस में सात फेरे लेंगे

ऐसे में खबर है कि परिणीति चोपड़ा अपनी शादी में डिजाईनर लहंगे में नजर आएंगी

परिणीति का लहंगा मनीष मल्होत्रा ने डिजाईन किया है जो पर्ल व्हाईट रंग का होगा

कपल की शादी की थीम भी पर्ल व्हाईट रखी गई है जिसे लेकर फैंस एक्साइटेड हैं

परिणीति और मनीष मल्होत्रा अच्छे दोस्त हैं खबर है की परिणीति मनीष का ही ब्राइडल लुक लेंगी

इससे पहले परिणीति ने अपनी सगाई में भी मनीष मल्होत्रा का डिजाईनर आउटफिट पहना था