गोलगप्पे का नाम सुनते ही हर किसी के मुंह में पानी आना लाजमी है

इसका चटपटा स्वाद हर किसी को अपनी तरफ खींच ही लाता है

बरसात के मौसम में गोलगप्पे खाना आपको भारी पड़ सकता है

दरअसल बरसात के मौसम में संक्रमण तेजी से फैलता है

इस वजह से खुले और बाहर के खाने में बैक्टीरिया तेजी से फैलते हैं

गोलगप्पे हर गली नुक्कड़ पर मिल जाते हैं

ऐसे में हर जगह साफ पानी मिले ये मुमकिन नहीं है

ध्यान ना देने पर यही लापरवाही बीमारी का कारण बन सकती है

दूषित पानी से हैजा फैलने की संभावना होती है

पेट में दर्द, आंतों में सूजन, डिहाइड्रेशन, उल्टी की समस्या हो सकती है.