स्वप्निल जोशी ने श्री कृष्ण में भगवान कृष्ण की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अलग पहचान बना ली

आलम ये था कि स्वप्निल को लोगों ने रियल लाइफ में कृष्ण मानकर पूजा करनी शुरू कर दी थी

स्वप्निल सिर्फ छोटे पर्दे पर ही नहीं रियल लाइफ में भी रासलीला कर चुके हैं

दरअसल स्वप्निल ने रियल लाइफ में एक नहीं दो शादियां कीं

स्वप्निल ने अपर्णा जोशी से पहली शादी की थी, एक्टर को 11वीं क्लास में ही अपर्णा से प्यार हो गया था

इस कपल ने 2005 में शादी की, हालांकि ये शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई

अपर्णा से अलग होने के दो साल बाद स्वप्निल को फिर से प्यार हो गया

इस बार उनकी लाइफ में लीना आराध्ये ने एंट्री मारी थी, इस कपल ने 2011 में शादी कर ली

हालांकि लीना संग शादी करने से पहले स्वप्निल ने एक शर्त रखी थी

शर्त ये थी कि शादी के बाद लीना को स्वप्निल की फैमिली के संग रहना होगा

लीना ने शर्त मान ली और दोनों की शादी हो गई