भारती सिंह ने हाल ही में बताया कि उन्हें एक बेटी चाहिए, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह

भारती सिंह अक्सर दोबारा मां बनने की इच्छा को जाहिर करती रहती हैं

अब हाल ही में भारती ने भगवान से एक बेटी देने की ख्वाहिश जाहिर की है

भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में कहा-भगवान प्लीज मुझे एक बेटी दे दो

भारती ने इसके पीछे कि वजह बताते हुए कहा कि वो अपने पति हर्ष और बेटे गोला की एक हरकत से परेशान हैं

भारती ने कहा कि हर्ष ये चाहता है कि जैसे ही वो बोले खाने की प्लेट सामने हो

भारती ने कहा कि गोला भी ऐसे ही करता है

भारती ने बताया कि अब उनके घर में दो हर्ष हो चुके हैं

इसलिए भारती ने भगवान से बेटी की मांग की है

भारती ने कहा कि फिर घर में एक गोला और एक गोली हो जाएगी