पलक श्वेता तिवारी की बेटी हैं. श्वेता और राजा चौधरी की बेटी पलक ने हाल ही में सलमान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू किया है

पलक ने हाल ही में बताया कि उन्हें उस वक्त कैसा लगा था जब उन्हें मालूम पड़ा था कि श्वेता दूसरी बार मां बनने वाली हैं.

Image Source: Shweta Tiwari Instagram

पलक तिवारी श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं वहीं श्वेता का बेटा भी है जो उन्हें दूसरी शादी से हुआ

अभिनव कोहली से शादी कर श्वेता तिवारी रेयांश की मॉम भी बनीं

पलक ने बताया कि जब उन्हें पहली बार अपनी मां की दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला था तो वे समझ नहीं पाई थीं कि ये क्या हुआ

उस वक्त पलक की उम्र मात्र 15 साल थी
तब उनकी मॉम ने उन्हें बताया था कि उन्हें बेबी होने वाला है


ऐसे में श्वेता की बेटी ने सिर पकड़ लिया था और कहा था ओह नो नो नो

वहीं श्वेता ने पलक से कहा था- क्या मतलब नो नो नो ऐसे में पलक ने कहा था कि- मुझे किसी ने नहीं बोला था कि बच्चा होने वाला है

पलक ने बताया कि वे उस वक्त प्रिपेयर नहीं थीं



इसके बाद पलक की मॉम ने कहा था- स्टॉप ओवर रिएक्टिंग