टीवी की पार्वती उर्फ पूजा बनर्जी की पर्सनल लाइफ ने खूब सुर्खियां बटोरी है

पूजा सबसे ज्यादा तब सुर्खियों में छा गई थीं जब वो बिना शादी के प्रेग्नेंट हो गई थीं

पूजा ने 2020 लॉकडाउन के दौरान कुणाल वर्मा संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी

इस शादी से पहले ही पूजा बनर्जी प्रेग्नेंट थीं

रजिस्टर्ड मैरिज के छह महीने बाद पूजा ने बेटे कृशिव को जन्म दिया था

उसके बाद पूजा ने 2021 में कुणाल वर्मा संग गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी

पूजा की इस शादी के दौरान उनका बेटा लगभग एक साल का था

पूजा और कुणाल की मुलाकात तुझ संग प्रीत लगाई सजना के सेट पर हुई थी

इस शो में पूजा और कुणाल दोनों ने ही लीड रोल प्ले किया था

कुणाल से मिलने से पहले पूजा बनर्जी की एक शादी टूट चुकी थी