शिल्पा शेट्टी ने 22 नवंबर 2009 में राज कुंद्रा संग सात फेरे लिए थे
शिल्पा के दो बच्चे हैं जिनका नाम वियान और समिषा है
बेटे को जन्म देने के 8 साल बाद शिल्पा दूसरी बार मां बनी थीं
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में अपने मिसकैरेज के बारे में खुलकर बात की
मुझे ऑटोइम्यून बिमारी APLA थी, जिसकी वजह से परेशानी हो रही थी
जब भी मैं प्रेग्नेंट होती, हर बार मिसकैरेज हो जाता था
बार-बार के मिसकैरेज के दर्द से मैं बुरी तरह से टूट चुकी थी
लेकिन फाइनली मैं दूसरी बार सरोगेसी के जरिए मां बनी