अक्षय कुमार बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं
उन्होंने अपनी एक्टिंग के बदौलत दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है
लेकिन आज हम एक्टर की एक्टिंग नहीं बल्कि उनके घर की खास तस्वीरें देखेंगे
अक्षय कुमार जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसमें कई और सेलिब्रिटिज के भी घर हैं
अक्षय अपनी पत्नी ट्विंकल और बच्चों के साथ इस बेहद आलीशान घर में रहते हैं
अक्षय और ट्विंकल के इस घर के ग्राउंड फ्लोर पर एक डीलक्स वार्डरोब, मॉडर्न किचन भी है
अक्षय का ये लिविंग रूम क्लोव स्टूडियो द्वारा बने 13-पार्ट पेंडेंट लाइट से सजा हुआ है
वहीं सोफा सेट भी काफी क्लासी लुक दे रहा है
कपल ने अपने बेडरूम को भी बेहद शानदार तरीके से डेकोरेट किया है
कपल पार्टी या सेलिब्रेशन के दौरन इस टेबल का इस्तेमाल करते हैं