सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस दीपिका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं

पर्पल ड्रेस के साथ बेहद स्टाइलिश लुक में एयरपोर्ट पर दिखीं दीपिका

पर्पल डेनिम जैकेट के साथ पर्पल जीन्स के पूरे सेट में दिखा एक्ट्रेस का स्वैग

इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक सन ग्लासेज़ लगाए और अपना कुल लूक दिखाया

दीपिका ने डेनिम जैकेट के अंदर लेवेंडर टीशर्ट कैरी किया

साथ में उन्होंने सनग्लासेज़ की मैचिंग का हैंडबैग ले रखा था

पर्पल डेनिम के साथ वो ब्लैक बूट पहने स्पॉट की गईं

दीपिका ने पोनीटेल के साथ लुक को कमप्लीट किया

बॉलीवुड की मस्तानी का ग्लैमरस लुक देख टिकी सबकी नज़रें उनपर

एक्टिंग के साथ अपने स्टालिश लुक के लिए चर्चा में रहती हैं मस्तानी