ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्यायधीश कहा गया है.



धार्मिक मान्यता है कि जब शनिदेव किसी पर प्रसन्न हो जाते हैं तो



उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है, उसको कभी किसी चीज की कमी नहीं रहती.



वहीं जब वह दण्ड देते हैं तो महादशा, दशा, साढ़ेसाती और ढैय्या लगती हैं.



इसलिए शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पूजा-पाठ किया जाता है और तेल चढ़ाया जाता है.



ज्योतिषशास्त्र में कुछ ऐसी पहचान बताई गई हैं, जिनसे आप



आसानी से जान सकते हैं कि कहीं आप पर शनि का अशुभ प्रभाव तो नहीं है.



जब शनिदेव अशुभ प्रभाव देते हैं तो उस व्यक्ति के बाल तेजी से गिरने लगते हैं.



शनि जब आप पर भारी होता है बहुत से लोगों के माथे का रंग बदलने लगता है.



परिवार और कारोबार में चीजें खराब होने लगती हैं और कार्य बिगड़ने लगते हैं.



शनि का प्रभाव व्यक्ति की सोच को बदल देता है.



एक लक्ष्ण यह भी है कि व्यक्ति के खान-पान की आदत बदलने लगती हैं.