हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि के दिन तुलसी विवाह कराया जाता है.



इस तिथि पर भगवान विष्णु के अवतार शालिग्राम और तुलसी का विवाह करवाया जाता है.



इस साल 24 नवंबर को तुलसी विवाह मनाया जाएगा.



तुलसी और शालिग्राम का विवाह कराने से समस्याओं से छुटकारा मिलता है.



पति-पत्नी के बीच अगर किसी भी तरह का मन-मुटाव चल रहा है,



तो तिथि पर तुलसी और शालिग्राम का विधिवत् विवाह कराएं.



तुलसी को लाल चुनरी, सिंदूर, बिंदी,



चूड़ी, लाल वस्त्र, आलता और अन्य सुहाग की सामग्री अर्पित करें.



तुलसी-शालिग्राम पूजा के बाद सुहाग का सामान किसी सुहागिन महिला को दान कर दें.



माना जाता है कि तुलसी विवाह कराने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होती है.