चार माह की योग निद्रा के बाद भगवान विष्णु कार्तिक माह के



शुक्ल पक्ष की एकादशी यानी देवउठनी एकादशी को जागेंगे.



इस साल 29 जून को देवशयनी एकादशी पर श्री हरि विष्णु योग निद्रा में चले गए थे,



इसके बाद से ही शादी-विवाह जैसे मंगल कार्य स्थगित थे.



इस साल देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को मनाई जाएगी.



देवउठनी एकादशी के साथ ही चातुर्मास का समापन हो जाएगा.



इसके साथ शादी-विवाह, मुंडन, गृह-प्रवेश जैसे शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएंगे.



देवशयनी एकादशी के बाद 27 नवंबर से लग्न-विवाह का शुभ मुहूर्त शुरू हो रहा है.



लोग खरमास से पहले तक शादी-विवाह करते हैं.