17 नवंबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है.



चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व का लोगों के बीच खास महत्व है.



छठ महापर्व छठ पर्व के दौरान व्रती 36 घंटे का निर्जला उपवास रखते हैं.



इस पर्व के दौरान डूबते और उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है.



छठ पूजा का व्रत रखने वाली महिलाएं नाक तक सिंदूर लगाती हैं.



छठ पूजा में नाक तक लंबा सिंदूर लगाने का भी खास महत्व है.



मान्यता है कि छठ पूजा में महिलाएं अपने सुहाग और



संतान की मंगल कामना के लिए 36 घंटों का निर्जला व्रत रखती हैं.



छठ पूजा के दौरान व्रती महिलाएं पूरा शृंगार करती हैं.



इस शृंगार को पूरा करने के लिए महिलाएं नाक तक सिंदूर भी जरूर लगाती हैं.



मान्यता है कि मांग से लेकर नाक तक लंबा सिंदूर लगाने से पति की आयु लंबी होती है.