इमली स्वाद में बहुत खट्टी होती है

इसे खाने में मिलाने से स्वाद बढ़ जाता है

यह सेहत के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है

मगर क्या आप जानते हैं कि यह बिच्छू का जहर भी उतार सकती है

बिच्छू के डंक मारने वाली जगह पर बहुत पीड़ा होती है

उसके डंक में विष भी होता है

ऐसी स्थिति में जल्द से जल्द डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए

जहर उतारने के लिए आप इमली की बीज भी लगा सकते हैं

इसके बीज को पत्थर पर तब तक घिसें जब तक उसके अंदर से सफेद भाग न निकले

इस सफेद पदार्थ को डंक वाली जगह पर लगाने से जहर उतर जाता है