यूरोप के खूबसूरत देश स्विट्जरलैंड एक स्वर्ग है

इसी जन्नत जैसी जगह को देखकर

भारत में कई ऐसी जगहें हैं

जिन्हें ‘भारत का स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है

जहां जाकर आपका विदेश में घूमने जैसी फीलिंग आएगी

कश्मीर 'धरती पर स्वर्ग' के रूप में प्रसिद्ध है

बिना किसी संदेह के ये भारत में सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है

ये जगह सर्दियों में मंत्रमुग्ध कर देने वाले वंडरलैंड में बदल जाती है

जिसकी वजह से इसकी तुलना यूरोप के स्विटजरलैंड से की जाती है

यहां की झीलें, नदियां और बर्फ से ढके पहाड़

इस जगह को जन्नत जैसा बनाते हैं.