खजूर की खेती किसानों को बहुत मुनाफा देती है

खजूर की खेती आमतौर पर अरब देशों में ज़्यादा की जाती है

क्योंकि वहां का शुष्क वातावरण इसके लिए उपयुक्त होता है

भारत विश्व बाज़ार का करीब 38 प्रतिशत खजूर विदेशों से आयात करता है

खजूर की कुछ स्थानीय किस्मों का उत्पादन गुजरात के कच्छ-भुज इलाके में होता है

इसकी क्वालिटी विदेशी खजूर जितनी अच्छा नहीं होती

खजूर एक ऐसा फल है, जिसमें पौष्टिक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है

1 किलो खजूर में 3000 किलो कैलोरी होती है

ग्रामीण इलाकों में किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने में खजूर की खेती मददगार है

बात करें इसके उत्पादन की तो ये सबसे ज्यादा पाकिस्तान में उगाया जाता है.