दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में भारतीय सेना भी शामिल, जानिए कौन से स्थान पर है



ग्लोबल फायरपावर ने दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं की लिस्ट जारी की है



लिस्ट को तैयार करने के लिए 125 देशों की सेना शक्तियों का आंकलन किया गया है



सभी देशों में सैनिकों की संख्या,हथियारों की संख्या और संसाधनों को परखा जाता है



ग्लोबल फायर पावर मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग 2024 में भारत की सेना चौथे स्थान पर है



विश्व की सबसे ताकतवर सेनाओं की सूची में पहले स्थान पर अमेरिका है



इसके बाद दूसरे स्थान पर रूस है जिसकी सेना की ताकत काफी है



लिस्ट में तीसरे स्थान पर भारत का पड़ोसी देश चीन बताया जा रहा है



ग्लोबल फायरपावर विश्वभर के देशों की सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखती है



लिस्ट को तैयार करने के लिए अलग-अलग देशों के कई कारकों को ध्यान में रखा जाता है