एप्पल ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च कर दी है



iPhone 15 सीरीज की शुरुआत भारत में 79,990 रुपये से है



पहली बार एप्पल ने आईफोन सीरीज में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है



नए चार्जिंग पोर्ट पर सैमसंग ने कटाक्ष किया है



कंपनी ने ट्वीट कर लिखा- कम से कम हम एक बदलाव तो देख सकते हैं...ये जादुई है



इस बार नई सीरीज कई सारे बदलावों के साथ आई है



बेस वेरिएंट में आपको पहली बार 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है



iPhone 15 और 15 Plus में डायनामिक आइलैंड फीचर भी दिया है



Pro मॉडल्स में कंपनी ने स्टेनलेस स्टील की बजाय टाइटेनियम फ्रेम यूज किया है



एप्पल के बाद आज हॉनर ने अपना नया स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च कर दिया है



Honor 90 में आपको 200MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है