एंड्रॉइड फोन की तुलना में iPhone काफी महंगे होते हैं



iPhone के महंगे होने का कारण क्या है वो आगे देखिए



दरअसल, iPhone एंड्रॉइड फोन की तुलना में लम्बे समय में अच्छा परफॉर्म करते हैं क्योकि इनमें कंपनी इनहॉउस A सीरीज चिप यूज करती है



iPhone कई तरह के मटेरियल से बनकर तैयार होता है जबकि एंड्रॉइड निर्माता फोन को प्लास्टिक से भी बनाते हैं



सिक्योरिटी के लिहाज से भी इसकी कीमत बढ़ जाती है. ये एंड्रॉइड फोन की तुलना में ज्यादा सिक्योर होता है



iPhone के कैमरा सेंसर एंड्रॉइड की तुलना में बेहतर होते हैं. मात्र 12MP का कैमरा एंड्रॉइड के 50 या 64MP से अच्छी फोटो कैद कर सकता है



कंपनी iPhone के लिए रिसर्च, डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग में भी मोटा पैसा लगाती है



ब्रांड वैल्यू भी बड़ी हुई कीमत का एक कारण है



भारत में iPhone की कीमत ज्यादा होने का कारण 'Import' भी है



आज कंपनी iPhone 15 सीरीज लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत 79,900 रुपये से शुरू होने की उम्मीद है