आज एप्पल का 'वंडरलस्ट' इवेंट है. इसमें कंपनी iPhone 15 सीरीज को लॉन्च करेगी



iPhone के अलावा कंपनी स्मार्टवॉच सीरीज 9, Ultra 2 और AirPods Pro को USB Type-c पोर्ट के साथ लॉन्च कर सकती है



क्या आप Apple के उन प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं जिन्हें लोगों ने कतई पसंद नहीं किया. अगर नहीं, तो आगे देखिए



1998 में एप्पल ने एक राउंड माउस (Hockey puck) लॉन्च किया था



शेप राउंड होने की वजह से इसे यूज करने में लोगों को परेशानी होने लगी. इसके बाद लोगों ने इसे खरदीना बंद कर दिया



1996 में एप्पल ने गेमिंग इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए Apple Pippin (गेमिंग कंसोल) लॉन्च किया



1 साल बाद कंपनी को इसका प्रोडक्शन बंद करना पड़ा क्योकि इसकी कीमत ज्यादा थी. साथ ही इसमें बड़े गेमिंग कंपनियों के गेम्स नहीं थे



iTunes Ping को कंपनी ने 2010 में लॉन्च किया था



ये एक म्यूजिकल बेस्ड सोशल नेटवर्किंग सर्विस थी जिसका मकसद लोगों को नए दोस्तों और म्यूजिशियन से जोड़ना था



जब ये लॉन्च हुआ तो कंपनी ने इसे फेसबुक के साथ नहीं जोड़ा जिससे नए दोस्त ढूंढ़ना मुश्किल हो गया और फिर कंपनी को इसे बंद करना पड़ा



Apple III एक बिजनेस ओरिएंटेड कम्प्यूटर था जिसे 1980 में लॉन्च किया गया



इसमें कंपनी ने कूलिंग फैन नहीं दिया था ताकि ये आवाज न करें



कूलिंग फैन न होने की वजह से ये गर्म होने लगा और सिस्टम की परफॉरमेंस गिर गई