भोजपुरी स्टार संभावना सेठ एक यूट्यूबर हैं, जो अपने व्लॉग के लिए काफी फेमस हैं

एक्ट्रेस ने साल 2016 में अविनाश द्विवेदी से शादी की थी

आपको बता दें कि संभावना अपने पति से 8 साल बड़ी हैं

लेकिन दोनों के बीच प्यार इतना था कि उम्र भी उनके बीच नहीं आई

शादी के 7 साल बाद पति अविनाश ने उन्हें एक ऐसा गिफ्ट दिया कि वह इमोशनल हो गई

अविनाश ने अपनी प्यारी पत्नी संभावना को एक डायमंड रिंग गिफ्ट किया है

अविनाश ने बताया कि एक्ट्रेस हमेशा चाहती थी कि वह उन्हें डायमंड रिंग गिफ्ट करें

लेकिन जब हमारी शादी होने वाली थी,तब मेरे पास इतने पैसे नहीं थे कि मैं इंगेजमेंट रिंग खरीद सकूं

मैनें अपने दोस्त से उधार लिया ताकि संभावना के लिए इंगेजमेंट रिंग खरीद सकूं

एक्ट्रेस संभावना बिग बॉस के शो में भी नजर आ चुकी हैं, वहीं पति अविनाश एक स्क्रिप्ट राइटर हैं