हाल ही में एक्ट्रेस जिया शंकर ने बिग बॉस शो में अपने लाइफ स्ट्रगल को लेकर बात की
जिससे अविनाश गुस्सा हो गए. दोनों में लड़ाई हो गई और वह इमोशनल हो गई
जब अभिषेक ने जिया से पूछा कि उनका कोई भाई है या नहीं,इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा
एक्ट्रेस ने शो के कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान को अपने परिवार के बारे में बताया
जिया ने आगे कहा-सिंगल मॉम के साथ रहना आसान नहीं है,इसलिए मुझे जद से जुड़ी बात बुरी लगती है
क्योंकि जद खुद को मेरा फादर फिगर कहता है जो उसके अंदर मुझे फील नहीं होता
आपको बता दें कि कुछ दिनों से बिग बॉस के घर में जिया और अभिषेक के रिलेशन को लेकर चर्चा है