अरमान मलिक की वाइफ कृतिका ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है

शेयर किए वीडियो में कृतिका अपने बेटे जैद के साथ नजर आ रहीं हैं

हाल ही में अरमान के बेटे की आंतों में इंफेक्शन हो गया था

जिसके चलते अरमान और कृतिका का बेटा अस्पताल में भर्ती है

अस्पताल से ही कृतिका ने अपने बेटे के साथ रील बनाकर शेयर की

कैप्शन में कृतिका ने लिखा कि उनके बेटे को किसी की नजर न लगे

इसी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अरमान की फैमिली को जमकर ट्रोल किया

यूजर्स का कहना है कि बेटे की तबियत खराब है और इन्हें पैसा कमाना है

एक यूजर ने तो कृतिका के आंसुओं को भी झूठा ठहरा दिया

पहले भी कई रिचुअल्स पर अरमान मलिक के फैमिली वीडियो वायरल हो चुके हैं