ईशा, अंबानी परिवार की लाडली बेटी हैं

ईशा एक आलीशान लाइफस्टाइल जीती हैं

ईशा अपनी मां नीता अंबानी की तरह ही ब्रांडेड लुक कैरी करती हैं

ईशा के पास कई तरह के कपड़ों का शानदार कलेक्शन है

वहीं, ईशा के पास गहनों का भी लग्जीरियस कलेक्शन है

ईशा की हर ड्रेस के साथ उनकी मैचिंग ज्वैलरी के देखा जा सकता है

ईशा के हर एक गले के हार की कीमत करोड़ों में होती है

ईशा अपने व्हाइट अनकट डायमंड सेट के चलते काफी लाइमलाइट में आईं

ईशा अंबानी के इस हार की कीमत करीब 165 करोड़ रुपये है

ईशा अंबानी की शादी भी काफी ठाठ के साथ आनंद पिरामल के साथ हुई थी