बिग बॉस 17 में एलिमिनेशन का दौर जारी है

अब समर्थ जुरेल भी घर से बेघर हो चुके हैं

शो से बाहर आकर समर्थ ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल की जोड़ी बिग बॉस 17 में नजर आ रही थी

घर में समर्थ की ईशा के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक से लड़ाई भी हुई थी

समर्थ ने लड़ाई के दौरान अभिषेक से थप्पड़ खाने को लेकर भी बात की

शो में ईशा ने भी आरोप लगाया था कि उडारिया के सेट पर अभिषेक ने उनपर हाथ उठाया था

अब घर से बाहर आने के बाद समर्थ ने अपनी गर्लफ्रेंड की बात को सपोर्ट किया है

समर्थ ने कहा कि मैंने अभिषेक और ईशा की चैट पढ़ी थी

समर्थ ने कहा कि अभिषेक को लेकर ईशा ये सब सच बोल रही है