अंकिता और विक्की जैन की जोड़ी इन दिनों बिग बॉस 17 में नजर आ रही है

अंकिता और विक्की ने बिग बॉस में आने से पहले केन फर्न को एक इंटरव्यू दिया था

इस इंटरव्यू में विक्की ने कहा कि वे अंकिता से ज्यादा पजेसिव है

विक्की के मुताबिक अंकिता कुछ भी सोच समझ कर नहीं बोलती है

और विक्की को इसी बात का डर था कि अंकिता की इस आदत से कोई उन्हें गलत ना समझ ले

विक्की ने आगे कहा की बिना सोचे समझे बोलना अच्छा भी है और बुरा भी

विक्की ने दावा किया कि अगर आप कही हुई बात को कवर अप करना जानते हैं तो आप बिना सोचे समझे बोल सकते हैं

लेकिन अगर आपको कवर अप करना नहीं आता है तो आपको सोचकर बोलना चाहिए

विक्की ने आगे कहा कि मेरे हिसाब से हर बात के दो हिस्से होते हैं

मैं नहीं चाहता कोई मेरी बीवी को गलत समझे