6 महीने पहले पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे जुड़वा बच्चों के पैरेंट बने थे

उनके जुड़वा बच्चों में एक बेटी और एक बेटा है

बेटी का नाम राध्या और बेटे का नाम रादित्य है

पंखुड़ी और गौतम ने अपने बच्चों के अन्नप्राशन की तस्वीरें शेयर की हैं

अपने बच्चों के इस अन्नप्राशन में उन्हें खीर चटाई

इस फोटो में बेटा रादित्य कुर्ता पायजामा में बेहद क्यूट लग रहा है

उनकी फैमिली फोटो बेहद खूबसूरत लग रही है

फोटो देखकर फैंस पंखुड़ी और गौतम के बच्चों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं

फैंस उनके बच्चों के चेहरे रिवील करने की रिक्वेस्ट भी कर रहे हैं

पंखुड़ी और गौतम के बच्चों का जन्म 25 जुलाई 2023 को हुआ था