रुबीना दिलैक इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच रुबीना का अतीत चर्चा में बना हुआ है

रुबीना ने अभिनव शुक्ला संग शादी की है

लेकिन अभिनव से पहले रुबीना टीवी एक्टर अविनाश सचदेव संग रिलेशनशिप में थीं

उस दौरान खबरें आई थीं कि रुबीना और अविनाश शादी करने वाले हैं

दरअसल रिपोर्ट कि मानें तो अविनाश ने रुबीना के दादाजी से उनका हाथ मांगा था

रुबीना का परिवार इस रिश्ते के लिए कहा जाता है राजी भी था

ऐसे में कहा जाने लगा था कि जल्द दोनों सात फेरे ले लेंगे

लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था

कुछ ही वक्त बाद रुबीना और अविनाश का ब्रेकअप हो गया