हिंदू धर्म और आयु्र्वेद में तुलसी का महत्व काफी अहम माना जाता है.



धार्मिक दृष्टिकोण से तुलसी मां लक्ष्मी का स्वरूप और श्री विष्णु को काफी प्रिय है.



हममें से ज्यादातर लोगों के घर में तुलसी का पेड़ या पौधा जरूर होगा.



जब तुलसी के ऊपर मंजरी आती है, तो लोग उसे ऐसे ही छोड़ देते हैं, जो कि गलत है.



तुलसी के ऊपर मंजरी आने से पौधे को काफी चिढ़ (irritation) होती है.



ऐसे में तुलसी के ऊपर मंजरी आए तो उल्टे हाथ से तना को पकड़ लें.



इसके बाद सीधे हाथ के इस्तेमाल से तना सहित नीचे से 2 तुलसी के पत्ते से तोड़ लें.



तुलसी के ऊपर मंजरी हटाने के दौरान हरे कृष्ण मंत्र का जाप करते रहें.



अब इन मंजरियों को एक साफ पात्र में रखकर, गंगाजल डालने के बाद भगवान हरि को अर्पित करें.