हममें से ज्यादातर लोगों को सच्चे प्यार की चाह होती है.



क्या सच्चा प्यार जैसा कुछ होता भी है? आइए जानते हैं जानते हैं प्रेमानंद महाराज से इसका जवाब.



प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि, प्यार बेहद खास चीज है, जिससे भी प्रेम करें उसे खुश रखें.



असल प्रेम का अर्थ पाना नहीं बल्कि त्यागना होता है.



अगर आप उनकी पसंद नहीं हैं, तभी आपको उनके लिए खुश होना चाहिए.



आज के समय में सच्चा प्यार मिलना काफी मुश्किल है.



एकमात्र भगवत नाम का प्रेम ही आपको तृप्त कर सकता है.



भगवान आपके साथ तभी भी रहेंगे, जब आपसे कोई बड़ी गलती हो जाए.



आज का संसार गुणवान से ही प्यार करता है, दोषवान से प्यार करना किसे पसंद है.