हाथों में मेहंदी लगाने की परंपरा प्राचीन काल से ही चली आ रही है.



धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इसे सौभाग्य और शुभता का प्रतीक माना जाता है.



तीज-त्योहार या शादी के मौके पर महंदी लगाना शुभ माना जाता है.



मान्यताओं के मुताबिक महंदी का गहरा रंग पति के प्रेम और लंबी उम्र का संकेत होता है.



आयुर्वेद के मुताबिक महंदी में ठंडक देने के गुण होते हैं.



महंदी हाथ-पांव की थकान और तनाव को दूर करने में सहायक होते हैं.



महंदी की खुशबू मन और मस्तिष्क को शांत करती है.



धार्मिक दृष्टिकोण से यह मांगलिक कार्यों में सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है.



त्योहारों पर मेहंदी लगाने की परंपरा रही है.