घर में तांबे का सूर्य लगाने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है.



आत्मसम्मान और विश्वास बढ़ता है.



मानसिक तनाव और चिंता को कम करता है.



पारिवारिक रिश्तों में मिठास बढ़ाता है.



स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है.



तांबे के सूर्य को घर की पूर्व दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए.



इसके आंखों से ऊपर की ऊंचाई पर लगाना चाहिए. जहां कोई इसे स्पर्श न कर सके.



तांबे के सूर्य को लिविंग रूम या मुख्य द्वारा में लगाना शुभ होता है.



कभी भी रविवार के दिन ही घर में तांबे का सूर्य लगाएं.