श्रीराम जी लंका में कुल 111 दिन तक रहे थे.



सीता जी लंका में कुल 335 दिनों तक रही थी.



श्रीराम चरित मानस में श्र्लोक की संख्या 27 है.



श्रीराम चरित मानस में चौपाई की संख्या 4608 है.



श्रीराम चरित मानस में दोहों की संख्या 1074 है.



सीता जी ने 33 सालों तक रानी का जीवन बिताया था.



पुष्पक विमान की गति 400 कि.मी प्रति घंटा थी.



रामसेना और रावण का युद्ध 87 दिनों तक चला था.



श्रीराम और रावण का युद्ध 32 दिन चला था.



राम सेतु को बनाने में 5 दिन का समय लगा था.



सुग्रीव में 10 हजार हाथियों का बल था.