नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि मां शैलपुत्री को समर्पित है. इस दिन नारंगी, लाल या पीला रंग पहना शुभ होता है.



नवरात्रि का दूसरा दिन मां ब्रह्मचारिणी को समर्पित है. इस दिन नीला, हरा या सफेद रंग पहना शुभ होता है.



नवरात्रि का तीसरा दिन मां चंद्रघंटा को समर्पित है. इस दिन हरा, आसमानी या नारंगी रंग पहना शुभ होता है.



नवरात्रि की चतुर्थी तिथि मां कुष्मांडा की होती है. इस दिन सफेद या लाल रंग पहना शुभ होता है.



नवरात्रि की दूसरी चतुर्थी तिथि मां कुष्मांडा की ही है. इस दिन भी सफेद या लाल रंग पहना शुभ होता है.



नवरात्रि की पंचमी तिथि मां स्कंदामाता की होती है. इस दिन उदित सूर्य का रंग या लाल रंग पहना शुभ होता है.



नवरात्रि की षष्ठी तिथि मां कात्यायनी की होती है. इस दिन हरा, आसमानी या नारंगी रंग पहना शुभ है.



नवरात्रि की सप्तमी तिथि मां कालरात्रि की होती है. इस दिन नीला, काला और ग्रे रंग पहना शुभ है.



नवरात्रि की अष्टमी तिथि मां महागौरी की होती है. इस दिन सफेद और काला रंग पहना शभ होता है.



नवरात्रि की नवमी तिथि मां महागौरी की होती है. इस दिन लाल और नारंगी रंग पहना शभ होता है.