भगवान की पूजा करते समय मन और मस्तिष्क को एकाग्र रखना बेहद जरूरी है.



पूजा के दौरान मन में काम वासना, गलत या नकारात्मक विचार आते हैं, तो इससे बचने का सरल उपाय है.



पूजा करने से पहले दोनों हाथों को अच्छे से साफ कर लें.



इसके बाद तीन बार गंगाजल की बूंदे ग्रहण करें.



दीपक जलाने के बाद हाथों में पीली सरसों ऊं श्री कालभैरवाय नम: मंत्र का जाप करें.



इसके बाद पीली सरसों को अपने ऊपर से तीन बार फेरे.



इसके बाद मन में भगवान का ध्यान करते हुए प्रार्थना करनी है.



प्रार्थन करते हुए कहना है कि, मेरे आस-पास मौजूद नकारात्मक ऊर्जा से मुझे छूटकारा दिलाएं.



प्रार्थना के बाद पीली सरसों को कपूर में जला दो.