और छठी मैया से मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं.
ये गीत सूर्य देव और छठी मैया की प्रार्थना करते हुए गाये जाते हैं.
और कल्याण की कामना करते है.
बल्कि वे परंपरा, प्रकृति से जुड़ाव और सामूहिक संस्कृति का प्रतीक भी हैं.
छठ गीतों में प्रकृति और जीवन के लिए आभार व्यक्त किया जाता है.
आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी रहता है.
और समृद्धि की प्रार्थना की जाती है.
तो यह एकता और सामूहिक भावना को दर्शाता है.
उनके गाये गीत के बिना छठ पूजा का माहौल अधूरा लगता है.