छठ पूजा पारंपरिक लोक गीतों और भक्तिपूर्ण माहौल के साथ मनाया जाता है, जिसमें भक्त सूर्य को अर्घ्य देते हैं

और छठी मैया से मनोकामना पूरी होने की प्रार्थना करते हैं.

Image Source: abp live

छठ गीतों का महत्व सांस्कृतिक और धार्मिक दोनों ही दृष्टि से है.

ये गीत सूर्य देव और छठी मैया की प्रार्थना करते हुए गाये जाते हैं.

Image Source: abp live

गीतों के माध्यम से परिवार की सुख-समृद्धि

और कल्याण की कामना करते है.

Image Source: abp live

इन लोकगीतों न केवल भक्ति की भावना झलकती है,

बल्कि वे परंपरा, प्रकृति से जुड़ाव और सामूहिक संस्कृति का प्रतीक भी हैं.

Image Source: abp live

छठ गीत पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही लोकसंस्कृति का वाहक भी होता है.

छठ गीतों में प्रकृति और जीवन के लिए आभार व्यक्त किया जाता है.

Image Source: abp live

लोकगीतों में छठ पूजा का धार्मिक,

आध्यात्मिक और वैज्ञानिक महत्व भी रहता है.

Image Source: abp live

गीतों के माध्यम से परिवार की खुशहाली

और समृद्धि की प्रार्थना की जाती है.

Image Source: abp live

जब महिलाएं एक साथ छठ गीत गाती हैं,

तो यह एकता और सामूहिक भावना को दर्शाता है.

Image Source: abp live

छठ पूजा में शारदा सिन्हा के गीतों का अहम योगदान होता है.

उनके गाये गीत के बिना छठ पूजा का माहौल अधूरा लगता है.

Image Source: abp live