किसी भी मंदिर में भगवान के दर्शन करके प्रणाम न करना गलत माना जाता है.



भगवान के दर्शन अशौच-अवस्था में करना.



मंदिर में कभी भी भगवान को एक हाथ से प्रणाम नहीं करना चाहिए.



मंदिर में कभी भी जोर से बोलना या चिल्लाना नहीं चाहिए.



मंदिर के अंदर किसी की भी निंदा नहीं करनी चाहिए.



मंदिर में अश्लील शब्द नहीं बोलने चाहिए.



मंदिर में कभी भी गाली नहीं देनी चाहिए.



मंदिर में मूर्ति के समक्ष सोना गलत माना जाता है.



मंदिर में मदिरा पान करके नहीं जाना चाहिए.