नींद में बार-बार खराब और डरावने सपने कई लोगों को आते हैं.



प्रेमानंद महाराज से एक महिला ने सपने में खंडहर और मृत लोगों को देखने की बात कही.



जिसके जबाव में प्रेमानंद महाराज ने उत्तर देते हुए कहा कि, सोने से पहले नाम जप करना चाहिए.



पवित्र होकर नाम जप करने से अच्छे सपने आते हैं.



महाराज जी कहते हैं कि मन हमारे आचरण का ही अनुसरण करता है.



गलत विचार या गलत बातें जितना सोचेंगे सपने में वो ही चीज दिखेगी.



प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि सपने पूरी तरह से मिथ्या है, इसमें कुछ सच नहीं है.



प्रेमानंद महाराज कहते हैं कि,उमा कहउं मैं अनुभव अपना। सत हरि भजनु जगत् सब सपना.



मतलब की हरि का भजन ही सत्य है, बाकी सारी सृष्टि एक सपने की तरह है.