गणेश जी के बारे में तो हम काफी कुछ जानते हैं.



आज हम आपको उनके परिवार के बारे में बताएंगे.



गणेश जी की पत्नी का नाम रिद्धि और सिद्धि था.



रिद्धि से उन्हें शुभ नाम का एक पुत्र प्राप्त हुआ.



जबकि सिद्धि से उन्हें लाभ नाम का पुत्र प्राप्त हुआ.



शुभ और लाभ गणेश जी के दो पुत्र थे.



उनकी पुत्रवधू का नाम तुष्टि और पुष्टि था.



तुष्टि शुभ की पत्नी, जबकि पुष्टि लाभ की पत्नी थी.



वहीं गणेश जी के 2 पोते थे, जिसमें एक का नाम आनंद और दूसरे का नाम प्रमोद था.



संतोषी मां गणेश जी की पुत्री थी.