गणेश जी को भोग में मोदक पसंद है.



हनुमान जी को भोग में हलवा, बेसन के लड्डू,तुलसी दल और लाल ताजे फल पसंद हैं.



विष्णु जी का प्रिय भोग किशमिश, आंवले और तुलसी है.



शिव भगवान का प्रिय भोग दूध,दही,घी,गंगाजल और शहद है.



श्री कृष्ण जी को भोग में माखन और मिश्री पसंद है.



राम जी को भोग में केसर युक्त खीर और कलाकंद पसंद है.



लक्ष्मी जी को भोग में सफेद और पीले मिष्ठान पसंद है.



खाटू श्याम बाबा को भोग में पेड़े पसंद है.



मां दुर्गा को भोग में खीर, हलवा और केला पसंद है.