हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा जाता है.



हनुमान जी अजर-अमर होने के कारण आज भी पृथ्वी पर विद्यमान हैं.



भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार हनुमान जी हैं.



हनुमान जी को वायुपुत्र भी कहा जाता है.



उन्होंने पूरी रामकथा शिलाओं पर लिखी थी.



हनुमान जी की उपस्थिति महाभारत काल में भी थी.



हनुमान जी विवाहित थे और उनकी पत्नी का नाम सुवर्चला था.



हनुमान जी के पुत्र का नाम मकरध्वज था.



हनुमान जी के कुल पांच भाई थे.



हनुमान जी की गदा का नाम कौमोदकी था.



उन्हें ये गदा कुबेर जी ने भेंट की थी.



हनुमान जी आज भी जीवित हैं और आज भी गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं.