बकरीद का त्योहार देशभर में 7 जून शनिवार को मनाया जाएगा.



ऐसे में बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी दी जाती है.



इस्लाम में जानवरों की कुर्बानी देने के कुछ नियम कायदे होते हैं.



बकरीद पर जानवरों की कुर्बानी के लिए तेज चाकू का इस्तेमाल करना चाहिए.



कुर्बानी देने वाले जानवर के सामने कभी भी चाकू की धार तेज नहीं करनी चाहिए.



किसी भी जानवर की कुर्बानी किसी अन्य जानवर के सामने नहीं देनी चाहिए.



जानवरों की कुर्बानी देते समय बिस्मिल्लाह अल्लाहु अकबर शब्द का प्रयोग करना बेहद जरूरी है.



कुर्बानी के बाद जानवर की खाल तब तक नहीं उतारनी चाहिए, जब तक कि उसका शरीर ठंडा ना हो जाए.



किसी भी ऐसे जानवर की कुर्बानी देने से बचें, जो वध स्थल पर जा नहीं सकता.