चंद्रमा 7वें भाव में होने से बिज़नेस पार्टनर से बहस की संभावना है.



कपल्स बातचीत करके रिश्ते सुधार सकते हैं.



कार्यक्षेत्र में फोकस बढ़ेगा और काम आसानी से होगा.



नौकरीपेशा लोग करियर को लेकर सजग रहें.



प्रतियोगी छात्र दोस्तों से ज्ञानवर्धक बातचीत करें.



पीठ की समस्या से परेशानी हो सकती है, सावधानी रखें.



अड़ियल स्वभाव लोगों को आपसे दूर कर सकता है.



व्यापारियों को माल और तिजोरी पर नजर रखनी होगी.



वीकेंड पर जीवनसाथी कठिन फैसलों में पूरा सहयोग देगा.



स्पोर्ट्सपर्सन अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ने में सफल होंगे.