चंद्रमा के 8वें भाव में होने से घर के कठिन मामलों में समस्याएं आएंगी.



वीकेंड पर कार्यक्षेत्र में तनाव रहेगा और मन उदास रहेगा.



नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में किसी से बहस हो सकती है.



प्रतियोगी छात्र भय से बचें और संघर्ष करने की क्षमता बढ़ाएं.



नकारात्मकता के प्रभाव से हर चीज में कमी खोजने का रवैया बन सकता है.



व्यवसाय में संतोष न करके, विस्तार के प्रयास करें लेकिन सोच-समझकर.



व्यापारी अकेले यात्रा करने से बचें, लंबी दूरी पर किसी को साथ रखें.



पार्टनर के प्रति गलत भावनाओं को मन में पनपने न दें.



पिता के साथ घर के नियमों को लेकर मतभेद हो सकता है.



एलर्जी से पीड़ित लोग अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें.