चंद्रमा के 9वें भाव में होने से भाग्य अच्छे कार्यों से चमकेगा.



खिलाड़ियों को चोट से राहत मिलेगी और वे ट्रैक पर लौट सकेंगे.



कार्यक्षेत्र में आलस्य के कारण वर्कलोड बढ़ेगा, एक्स्ट्रा समय देना होगा.



जॉब वाले लोगों को दिनभर काम में व्यस्तता रहेगी.



वैवाहिक जीवन में तनाव हो तो विवेक से सुलझाने की कोशिश करें.



दोस्तों के साथ घूमने की योजना बन सकती है.



बिज़नेस पार्टनरशिप की शुरुआत के लिए शुभ समय दोपहर 12:15–1:30 व 2:30–3:30 है.



कानूनी मामलों में राहत मिलने से व्यवसायियों को लाभ होगा.



छात्रों व कलाकारों को नकारात्मक बातों से दूर रहना चाहिए.



घर बदलने की योजना फिलहाल टालना बेहतर रहेगा, सेहत में सुधार दिखेगा.